
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार सरडा एनर्जी माइस तमनार के पीछे ग्राम पंचायत मुङगांव और सराय टोला के पास लगभग आधा दर्जन हाथियों का विचरण हो रहा है यह हाथी आमघाट,झीगोटोला, मुद्दागांव, एवं अन्य आसपास के क्षेत्र का विचरण किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भय माहौल है खबर के अनुसार तामनार क्षेत्र के कोयला प्रभावित माइस क्षेत्र में लगातार कई दिनों से बितरण कर रहे है
वही विदित हो कि वन मंडल रायगढ़ की माने तो इस क्षेत्र में भी कभी भी हाथियों का विचारण नहीं हुआ है यह क्षेत्र कभी भी हाथी प्रभावित नहीं है
मिली जानकारी के अनुसार यही हाथियों के झुंड ने 3 दिन पहले महुआ बिने गए पति और पत्नी में से हाथियों ने पत्नी को पटक पटक कर मार डाला वही पति ने भाग कर अपना जान बचा लिया ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं














