
रायगढ़ में कॉलोनाइजरो द्वारा अवैध कब्जा को लेकर विधानसभा में गरजे विधायक प्रकाश नायक
रायगढ़। आज विधानसभा में सत्र के दौरान रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कालोनाईजरों द्वारा शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण का मामला उठाया। विधायक ने विभागीय मंत्री से पूछा कि रायगढ़ में निजी कॉलोनियों का सीमांकन कब कब हुआ तथा उसमें कितने बिल्डरों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया ? साथ ही साथ उन्होंने विभागीय मंत्री से पूछा कि ईडब्ल्यूएस के लिए थोड़ी जाने वाली जमीन का परिपालन क्या सभी कोलोनाइजारो द्वारा किया गया है विधायक प्रकाश नायक ने सदन को जानकारी दी कि रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत एक कॉलोनाइजर द्वारा टीपा खोल जलाशय के नहर को अतिक्रमण कर कॉलोनी बना दी गई है उन्होंने उक्त कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की जाने की मांग विभागीय मंत्री से की। साथ ही साथ उन्होंने कहा की ऐसे सभी कोलोनाइजरो पर कार्यवाही की जानी चाहिए जिन्होंने ईडब्ल्यूएस के लिए छोड़ी जाने वाली जमीन का परिपालन नही किया है। ज्ञातव्य हो कि रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई कॉलोनाइजरो द्वारा निजी कॉलोनी बनाई गई है जिसमे शासकीय भूमि का अतिक्रमण किया गया है। आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा कि ऐसे कोलोनाइजरो के विरुद्ध क्या कार्यवाही की जाएगी?