
‘मोहनी’ का जादू : मोहनी खवाके जोड़ी जियरा चुराये रे… इस छत्तीसगढ़ी गाने की देशभर में मची धूम…
रायपुर। मोनिका वर्मा और तुशांत कुमार के छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ‘मोहनी’ में छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश झूम रहा है। चाहे वह ओडिया फिल्म इंडस्ट्री हो चाहे बॉलीवुड इंडस्ट्री हो, हर राज्य में इस गाने की धूम मची हुई है। इस गाने की गायिका, संगीत निर्देशक, गीतकार मोनिका वर्मा छत्तीसगढ़ की पहली महिला संगीत निर्देशक और जानी मानी गायिका है। वहीं तुशांत कुमार भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग के प्रोफेसर होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के जाने माने गायक है। इस गाने में दीपक साहू और पूजा शर्मा ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। दीपक साहू छत्तीसगढ़ के जाने माने अभिनेता एवं कोरियोग्राफर है। तुशांत और मोनिका की जोड़ी ने कई हिट गाने ZeeMusic Chhattisgarhi पर दिए हैं। उनमें से एक गाना ‘मोहनी’ ने देशभर में पिछले 2 महीने से YouTube Top Chart में 28 वें पोजीशन पर पहुंच कर बॉलीवुड के गानों को पीछे छोड़ दिया है, जो कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ है। ‘मोहनी’ ने छत्तीसगढ़ के अन्य रिकॉर्डस भी तोड़े हैं। जैसे कि केवल 4 महीने में 55 मिलियन व्यूज , 5.7 लाख से ज्यादा रिल्स एवं सबसे ज्यादा लाइक वाला सॉन्ग बन गया है। तुशांत और मोनिका छत्तीसगढ़ की एक ऐसी Musical duo है, जिनके संगीत नई युवा पीढ़ी बहुत ज्यादा पसंद करती है। इस उपलब्धि को सीएम भूपेश बघेल ने भी सराहा है।