कवर्धा में 108 फीट ऊंचे स्तम्भ पर भगवा ध्वजारोहण किया गया

दिनेश दुबे
आप की आवाज
कवर्धा में 108 फीट ऊंचे स्तंभ पर भगवा ध्वजारोहण
बेमेतरा विधानसभा से सैकड़ो सनातनी हुए शामिल
किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में 70 गाड़ियों का काफिला कवर्धा के लिए हुए रवाना 
बेमेतरा– कवर्धा में 108 फीट ऊंचे स्तंभ पर ध्वजारोहण हुआ । इस दौरान कलश यात्रा निकालने के साथ धर्म सभा का आयोजन हुआ । जिसमें प्रदेश के कोने कोने से आए हजारों सनातनी शामिल हुए । बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ो सनातनी किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में इस आयोजन में शामिल हुए । सुबह करीब 11 बजे कलेक्टोरेट के पास से 70 गाड़ियों का काफिला कवर्धा के लिए रवाना हुआ । इस दौरान सैकड़ो सनातनी श्री राम का जयकारा लगा रहे थे । इस दौरान किसान नेता ने कहा कार्यक्रम का सफल आयोजन हिंदुओ की एकजुटता का परिचायक है । सनातन धर्म की रक्षा के लिए सर्व समाज को एकजुट होने की जरूरत है । जो इस आयोजन में देखने को मिला है । 
       उन्होंने बताया कि शंकराचार्य दण्डी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द की अगुवाई में कवर्धा नगर के ग्रामदेव, ग्रामदेवी और अन्य मंदिरों से देवदर्शन के बाद सुबह 11 बजे श्री जानकी रमण प्रभु देवालय से कलश यात्रा निकाली गयी ।  जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दोपहर 1 बजे लोहारा नाका के पास पहुची । इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे 108 फीट ऊंचे स्तंभ पर भगवा ध्वजारोहण किया गया । इस कार्यक्रम में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से गिरीश गबेल, अमित मलिक, मनोज शर्मा, जीवन गायकवाड़, अशवनी मानिकपुरी, लखण चक्रघारी, रतन ठाकुर,  राकेश परगहनिया, रतीराम साहू, पीयूष शर्मा, अजय मिश्रा, मनोज सिन्हा, मनोज दुबे, रानु साहू, प्रवीण गोस्वामी, खिलु साहू, पिंटू वर्मा, दिवांशु शर्मा, निखिल जैन, साहिल, तुषार राजपूत, मनीष यादव, सानू साहू, शिव तिवारी, सागर यादव, मृत्युंजय दुबे, चन्दशेखर दास, राजेंद्र निषाद, हेमला, अर्जुन साहू, पुनीत साहू, मन्नु यादव, राजु साहू, योगश साहू, प्रकाश यादव, डागे वर्मा, करन यदु, शिव शर्मा, भूखऊ साहू, भरत साहू, लखन चक्रधारी,  रति राम साहू,  संतोष साहू, ईश्वर साहू, राजू निषाद, कुलेश्वर साहू, युगल किशोर, उमेन्द्र सिन्हा, राजा शर्मा, रामगोपाल सिन्हा, हेमू राम निर्मलकर, शत्रुघन आडील, होरीलाल ठाकुर करण आडील, मंटू साहू, युगल किशोर पाटिल, संतोष साहू, कुलेश्वर साहू राम साहू, प्रकाश यादव, करण यदु, नागेंद्र साहू, मृत्युंजय दुबे, सचिन चौबे, मनोज बंजारे,  हरीश पान्डे, हरीश देवांगन, भरत साहू, अभिषेक शर्मा आदि शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button