रायगढ़ लोकसभा सांसद के सांसद प्रतिनिधि बने दिनेश यादव (दीनू)———

सासंद गोमती साय जी ने जिला के तेजस्वी, साकार्तमक छवि श्रद्धेय व जूदेव परिवार के करीबी जाने जाते है। दिनेश पूरे जिले में किसी पहचान की मोहताज नही , उनके व्यक्तित्व और व्यवहार हमेसा लोगो को भाता है दिनेश एक नामी बॉडीबिल्डर और ताइक्वांडो मार्शल आर्ट के नेशनल प्लेयर भी है पूरा जिला के युवा उनके फिटनेश के लेकर अपना प्रेरणा मानते है इन्हे फिट्नेश आइकन कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। पूरा सहर इन्हे सेल्फी किंग के नाम से भी जनता है। विख्यात रायगढ़ रामनवमी रैली में इनके साथ सेल्फी लिया गया 3000 से ज्यादा रिकार्ड इन्ही के नाम दर्ज है राजनीति में भी इनकी अच्छी पैठ रही है ये स्व युद्धवीर सिंह जूदेव जी(संसदीय सचिव व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त,) के प्रतिनिधि भी रह चुके है और पूरा शहर जानता है की दिनेश ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाया है पूरा जिला में अपनी एक अलग युवाओं की टीम मौजूद है इनके पास। प्रदेश के युवाओं के प्रेरणा घरवापसी के चिन्ह श्री प्रबल प्रताप शिंह जुदेव जी का और श्री युद्धवीर संयोगिता सिंह जूदेव जी का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त है सांसद गोमती साय जी ने ऐसे ही साकारत्मक और साफ छवि के तेजस्वी युवा दिनेश यादव पर अपना विश्वास जताया है और कहा की ऐसे ही ऊर्जावान युवा की आज की राजनीति को जरूरत है और ये भी कहा की दिनेश, पूज्यनीय जूदेव परिवार और मेरे लिए आरंभ से पारिवारिक सदस्य के भांति है दिनेश ने भी सांसद गोमती साय जी का आभार व्यक्त किया और कहा की उनके द्वारा दिए गए इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरी ताकत और इमानदारी से निर्वहन करूंगा। दिनेश ने उनसे जुड़े बड़े, छोटे भाईयो मित्रो का और जिला भाजपा और समस्त मीडिया का भी दिली आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button