
Raigarh News : संजय कॉम्प्लेक्स सब्जी मंडी 17 अप्रैल को बंद रहेगी इस बार सब्जी मंडी से निकलेगी रामनवमी की भव्य शोभायात्रा अभिलाष कछवाह
Raigarh News : फुटकर सब्जी फल विक्रेता व्यापारी संध संजय कॉम्प्लेक्स के सचिव अभिलाष कछवाहा ने बताया की फुटकर सब्जी फल विक्रेताओं ने सर्व सहमति से निर्णय लिया है की 17 अप्रैल को निकलने वाली सर्व समाज की श्री रामनवमी शोभायात्रा में इस बार सब्जी मंडी संघ भी अपनी महत्व पुण्य भूमिका निभायेगी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से सब्जी व्यापारियों ने निर्णय लिया था की हर वर्ष छोटे रूप में जो शोभायात्रा सब्जी मंडी से निकाली जाति थी वाह इस बार की रामनवमी में भव्य वा ऐतिहासिक रूप में निकाली जाएगी साथ ही राम लक्ष्मण सीता माता की वा हनुमान जी स्वरूप झाकी भी निकाली जाएगी वा शोभायात्रा में डीजे कश्यप तखतपुर सामिल होगा आम जनता की समस्या के समाधान हेतु व्यापारियों ने मिलकर निर्णय लिया है की 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक सब्जी मंडी खुली रहेगी वा आम जनता से सब्जी व्यापारियों की अपील है की दोपहर 12 बजे तक साग सब्जी की खरीदी कर ले चुकी उसके बाद सब्जी मंडी संपूर्ण रूप से बंद हो जाएगी वा सभी सब्जी व्यापारी रामनवमी शोभायात्रा में सामिल होंगे