
विदेशी छोड़ो, स्वदेशी जोड़ो – यही है भारत की असली ताकत!”
“अमेरिका–चीन–तुर्की का बहिष्कार, स्वदेशी से होगा भारत मजबूत और आत्मनिर्भर!”
“वोकल फॉर लोकल – हर दुकान में बने स्वदेशी कोना, हर घर में चमके भारत का सोना!”
“स्वदेशी अपनाओ, भारत बचाओ – आर्थिक युद्ध में यही है विजय मंत्र!”
रायगढ़, दिनांक — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को साकार करने के लिए, स्वदेशी सुरक्षा स्वावलंबन और स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत रायगढ़ में एक ऐतिहासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स एंड एसोसिएशन (कैट) रायगढ़ इकाई द्वारा की गई, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि आज की वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों में स्वदेशी ही वह ब्रह्मास्त्र है जो आर्थिक युद्ध में भारत को विजयी बना सकता है। बैठक में यह भी घोषणा की गई कि रायगढ़ की हर दुकान में “स्वदेशी कोना” बनेगा, जहाँ केवल देशी उत्पाद रखे जाएंगे ताकि उपभोक्ता आसानी से भारतीय वस्तुओं को चुन सकें। साथ ही, स्थानीय स्तर पर बन रहे उत्पादों को भी स्वदेशी–विदेशी सूची में शामिल करने पर जोर दिया गया।
बैठक में कैट रायगढ़ इकाई के अध्यक्ष श्री किशोर तलरेजा (बंटी) ने जोशीले अंदाज़ में कहा – “अमेरिका, चीन और तुर्की के उत्पाद हमारे बाजार में नहीं चलेंगे। अब भारत का व्यापारी जाग चुका है और उपभोक्ता भी जागरूक हो रहे हैं।”. उन्होंने कहा कि यह केवल व्यापार का विषय नहीं बल्कि राष्ट्र की आर्थिक सुरक्षा और स्वाभिमान की रक्षा का मिशन है। श्री तलरेजा ने रायगढ़ के हर व्यापारी से आह्वान किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में विदेशी वस्तुओं को स्थान न दें और भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें।
संजय चौबे, स्वावलंबी भारत अभियान छत्तीसगढ़ प्रांत सह समन्वयक ने कहा कि यह आंदोलन केवल भाषणों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे ज़मीन पर उतारा जाएगा। आने वाले दिनों में विदेशी वस्तुओं की प्रतीकात्मक होली जलाई जाएगी, स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को स्वदेशी का महत्व समझाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम होंगे और स्वदेशी–विदेशी सूची का व्यापक वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” विज़न को सशक्त करने के लिए, कैट रायगढ़ की टीम बाजार–बाजार जाकर दुकानों पर “वोकल फॉर लोकल” के स्टीकर चिपका रही है, ताकि हर ग्राहक का ध्यान स्वदेशी उत्पादों की ओर जाए।

इस अवसर पर कैट रायगढ़ के युवा इकाई अध्यक्ष कमलेश मोटवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश कुमार जेठानी, मंत्री सत्यराम साहू, युवा उपाध्यक्ष हितेश बत्रा, युवा कैट मंत्री विजय खत्री सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया — “विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे, स्वदेशी को अपनाएंगे, और भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में अपना योगदान देंगे।” रायगढ़ से यह संदेश पूरे छत्तीसगढ़ और देश भर में जाएगा कि स्वदेशी अपनाओ – भारत बचाओ।