
आप की आवाज
*रायगढ ग्रामीण ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि यादव एवम् टीम ने मनाया चक्रधर सिंह सिदार का जन्मदिन
रायगढ =पंडरी पानी स्थित नीलांचल बाल आश्रम भवन एवम् पहाड़ मंदिर स्थित वृद्धा आश्रम मे वृद्ध जनो को फल व् नास्ता बाट कर लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह का लंबी उम्र का कामना किया साथ ही बुजुर्ग जनो ने भी आशीर्वाद और शुभकामना दिया ।
*कार्यक्रम पश्चात रवि यादव ने मीडिया को बताया की चक्रधर सिंह राजनीति मे अपनी शुरुआत पंचायत के पंच से शुरुआत किये उसके बाद वे पंचायत कटकलिया के निर्विरोध सरपंच बने इसके बाद वे लगातार समर्पित होकर जनसेवा करते गए इसके बाद वे जनपद सदस्य का चुनाव लड़े जिसमे जिले मे सर्वाधिक वोटो से जनपद सदस्य चुने गए क्षेत्र के लोग इस दौरान चक्रधर सिंह को अपराजेय जननेता के रूप मे मानने लगे वे लैलूंगा नगर पंचायत के चेयर मैन बने इसके बाद समस्त लैलूंगा व् आसपास के लोगो ने चक्रधर सिंह को जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने के लिए जिद किए लोग जानते थे की बड़े पद मे होने पर पुरे क्षेत्र मे विकास होगी और हुआ भी वैसा लोगो के लिए जिस प्रकार से कार्य करते गए,
चक्रधर सिंह जी का स्वच्छ छवि साफ नीयत आमजनो के लिए समर्पण व् उनकी जनसेवा होने के कारण कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा लैलूंगा की बागडोर सौपी और हमेशा की तरह चक्रधर सिंह विधानसभा मे 27000 वोटो से विजय हुए इतने वोटो से कोई भी विधायक बन कर विधानसभा नही पहुँच सके थे चुनाव जीतने के पश्चात् लगातार अपनी छवि को स्वच्छ बनाये हुए कार्य कर रहे है
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रवि यादव अध्यक्ष रायगढ ग्रामीण युवा कांग्रेस अवध डंनसेना प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस घनश्याम श्रीवास दुर्गेश सिंह सिदार श्रवण चौहान बलराम चौहान छोटू खेम यादव जितेंद्र डनसेना हूतेन्द्र पटेल कौशल चौहान अमृत निसाद एवम् अन्य कांग्रेसी की गरिमामयि उपस्थिति रही l




