
रायगढ़ एसपी अभिषेक मीना ने जारी की पांच अधिकारियों की तबादला सूची
रायगढ़। आज दिनांक 21 सितम्बर को रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने तबादला सूची जारी करते हुए, टीआई धरमजयगढ़ अंजना केरकेट्टा को रक्षित केन्द्र रायगढ़, विजय पैंकरा को मिली धरमजयगढ़ थाने की कमान, एएसआई नंदकिशोर गौतम को खरसिया से सारंगढ़ थाना, बरमकेला TI नेल्सन कुजुड़ को रक्षित केन्द्र रायगढ़ तथा डी के मार्कण्डेय को बरमकेला TI पर आगामी आदेश पर्यंत अस्थाई रूप से पदस्थ किया है।