रायगढ़ में तेजी से पैर पसारता कोरोना 24 की लेली जान
रायगढ़। जिले में भी कोरोना का दूसरा लहर तेजी से फैल रहा है। जिससे इस साल मौत का भी आकड़ा में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है। इस साल 13 दिन में 24 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं। जिसे देखते हुए लोगोंं को अब अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल १३ दिन में २४ लोगों की मौत हो चुकी है। इन मृतकों में १७ साल से लेकर ८० साल तक के लोग शामिल है। डाक्टरों की मानें तो इस बार कोरोना के चपेट में आने वाले लोगों को देर से लक्षण पता चलता है, इस कारण फेफडा व लंस को प्रभावित कर देता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत हो ती है और मौत हो जा रही है। ऐसे में लोगों को लक्षण पता चलते ही तत्काल जांच कराना चाहिए।
संक्रमण केंद्रों में लग रही लाईन
इन दिनों कोरोना का फैलाव तेजी से होने के कारण शहर सहित जिले में बनाए गए कोविड-१९ संग्रहण केंद्रों में मरीजों की भीड़ लग रही है। जिसे देखते हुए विभाग द्वारा ज्यादातर जांच एनटीजन कीट से किया जा रहा है। ताकि तत्काल बीमारी का पता चल सके। इस दौरान आरटीपीसीआर और ट्रूनाट से जांच कम हो रहा है। बताया जा रहा है कि एनटीजन का रिपोर्ट जल्दी आ जाता है, इस कारण पाजिटिव आते ही तत्काल इलाज शुरू किया जा रहा है, ताकि दूसरे लोग इससे प्रभावित न हो सके।