
राष्ट्रीय बेटी दिवस पर उभरती राष्ट्रीय प्रतिभावान बेटियों का सम्मान,बिना संसाधन के अभाव में पल रही प्रतिभा
*राष्ट्रीय बेटी दिवस पर उभरती राष्ट्रीय प्रतिभावान बेटियों का सम्मान
*बिना संसाधन के अभाव में पल रही प्रतिभाएं
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी
छुरा-राष्ट्रीय बेटी दिवस पर 25 सितंबर को स्थानीय नगर वासियों एवं गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ की ओर से प्रतिभावान खिलाड़ी बेटियों का सम्मान किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में भोले शंकर जायसवाल सभापति नगर पंचायत, लोकेश्वर वर्मा एल्डरमैन नगर पंचायत, प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष व्यापारी संघ छुरा, मानसिंग निषाद, गोपाल सोनी अशोक ध्रुव सरपंच,यशवंत यादव जिला अध्यक्ष भारोत्तोलन संघ मंचासीन हुए। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ, पीला चावल व बैच लगाकर स्वागत किया गया। पश्चात गरियाबंद में आयोजित 20वीं जूनियर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली बेटियों कुमकुम ध्रुव, संध्या साहू,18वर्ष पहले का रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम करने वाली ईशा मरकाम, लछवन्तीन कोसरे, खेमिन पटेल सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी बेटियों लक्ष्मी साहू,बिंदिया,लता, डीगेश्वरी, ट्विंकल, लेखनी, देवन, पूनम, भूमिका, डाली, लकेश्वरी जिज्ञासा का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। प्रदीप गुप्ता एवं गोपाल सोनी की ओर से लछवन्तीन और संध्या साहू को ट्रेक सूट प्रदान कर पुन: सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभापति भोले शंकर ने कहा कि बेटियां भी देश की पूंजी है कामनवेल्थ खेल में भारत का नाम बेटियों ने भी बढ़ाया है पीटीआई ठाकुर ने यहां की बेटियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है जिसके लिए उन्हे नमन करता हूँ।।लोकेश वर्मा ने कहा कि हमारे पास पीटीआई प्रमोद ठाकुर जैसे जौहरी हैं जिन्होंने जिन्होंने रत्नांचल व वनांचल क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराश कर प्रदेश और देश में चमकने के लिए तैयार किया है। कोच प्रशिक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर ने कहा कि बालिकाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हमारे पास संसाधन एवं पोषण आहार की कमी है संसाधन की कमी होते हुए भी ए प्रतिभाएं पल्लवित हो रही हैं। कार्यक्रम को यशवंत यादव और मानसिंग निषाद ने भी संबोधित किया इस अवसर पर भारोत्तोलन खिलाड़ी इन बालिकाओं के लिए समय व सहयोग देने हेतु चंद्रावती सिन्हा व्याख्याता, राजेश्वरी ठाकुर व्याख्याता, परागा ध्रुव, गिरधारी लाल कुंभकार छात्रावास अधीक्षक का भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शीतल ध्रुव ने व आभार हीरालाल साहूने व्यक्त किया।इस अवसर पर रुपनाथ बंजारे, मिथलेश सिन्हा योगाचार्य, ईश्वर यदु योगाचार्य, देव निषाद, यज्ञनारायण वर्मा सहित खिलाड़ी बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।
