
आप की आवाज
*एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुँच दिया ज्ञापन
रायगढ़ :आज दिनांक को एन एस यु आई कार्यकर्ताओ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा कर मांग किया है की दो दिन पूर्व में भारतीय जनता पाटी के कार्यकर्ताओ द्रारा मुख्यमंत्री का निवास के दौरान वाहनों में तोड़फोड़, मुख्यमंत्री निवास के अंदर पत्थर फेकने, दीवार पर काली पेडिग से पोताई, पोस्टर को पड़ना जैसे अन्य निचता पूर्वक कार्य किए है जिनका वीडियो वायरल हो रहा है उसको लेकर एनसयूआई की टीम ने आज ज्ञापन सौंप कर मांग कर रहा है की भारतीय जनता पाटी के कार्यक्रता केजो की निचता पूर्वक घटना में शामिल है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही पुलिस के द्रारा किया जाए हालांकि पुरे घटना को लेकर पहले ही पुलिस ने एफआईआर कर चुकी है



