
रायपुर की सड़कों पर शाम 6 बजे के बाद पसरा सन्नाटा….
रायपुर। राजधानी में 6 बजे से टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन लगने के बाद कलेक्टर, एसएसपी ने सड़कों का जायजा लिया है।
कलेक्टर,एसएसपी ने गोलबाजार इलाके से फ्लैग मार्च निकाला है। कलेक्टर सड़कों पर दलबल के साथ निकले हैं।
कलेक्टर, एसएसपी ने लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद सहित कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि जशपुर जिला प्रशासन ने भी 11 अप्रैल से टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 10652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 1552 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं दूसरी ओर 94 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4563 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
9921 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 7 हजार 231 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 34 हजार 543 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 68125 हो गई है।