रायपुर में आज से नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल, जाइए क्या है कारण

Bharat Petroleum transporters strike: रायपुर के लोगों के लिए एक बुरी खबर है. भारत पेट्रोलियम के ट्रांसपोर्टर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है. जिससे रायपुर और उसके आसपास के लोगों को पेट्रोल डीजल के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

भारत पेट्रोलियम के ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि काफी कम दर पर उन्हें पेट्रोल ट्रांसपोर्ट करने को कहा जा रहा है जिससे उन्हें काफी नुकसान होगा. raipur news

रायपुर: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर ने हड़ताल का ऐलान किया है. करीब 28 ट्रांसपोर्टर ने हड़ताल का ऐलान किया है. 28 ट्रांसपोर्टर के हड़ताल से 250 पेट्रोल टैंक में पेट्रोल डीजल मिलना बंद हो जाएगा. अगले 5 साल के पेट्रोल ट्रांसपोर्ट को लेकर नए रेट जारी किए गए है इससे लेकर 28 ट्रांसपोर्ट्स नाराज हैं. उनका कहना है कि पिछली बार से 40 प्रतिशत कम दर पर उन्हें पेट्रोल ट्रांसपोर्ट करने को मजबूर किया जा रहा है. strike by Bharat Petroleum transporters in raipur

भारत पेट्रोलियम के ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल: ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन लखौली के ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया “कंपनी का यह टेंडर 5 साल का है. 5 साल में कई बार पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ेंगे घटेंगे लेकिन कंपनी जो वर्तमान में रेट दे रही है. वह 40 प्रतिशत कम में दे रही है. सभी ट्रांसपोर्टर्स के साथ धोखा किया जा रहा है. इस धोखे से सभी ट्रांसपोर्टर आहत है. इससे करीब 1000 लोगों का घर चलता है. मंगलवार से 28 ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जा रहे हैं. अगर यह ट्रांसपोर्ट बंद हो जाता है तो छत्तीसगढ़ की जनता पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा.”

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

लखौली में 28 पेट्रोलियम ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल: करीब 28 ट्रांसपोर्टर्स रायपुर से लगे लखौली में मंगलवार से हड़ताल पर रहेंगे. ट्रांसपोर्टर्स की ये हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी. इस हड़ताल से भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की सप्लाई प्रभावित होगी. जिससे आम लोगों को अगले कुछ दिनों तक काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट

रायपुर में पेट्रोल डीजल का रेट: रायपुर में पेट्रोल का रेट ₹ 102.44 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट ₹ 95.42 रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट ₹ 103.14 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट ₹ 96.12 रुपये प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है. chhattisgarh fuel price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button