
कोरोना से प्रभावित किसानों को 4 करोड़ रुपए की मिलेगी सहायता.. यहां किया गया ऐलान
नई दिल्ली, अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट की परमार्थ इकाई वॉलमार्ट फाउंडेशन ने देश के छह राज्यों में कोविड-19 से प्रभावित किसानों की मदद के लिए चार करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है।
वॉलमार्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष और वॉलमार्ट इंक की कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य स्थिरता अधिकारी कैथलीन मैकलॉघलिन ने कहा, ‘‘दुनिया भर के किसानों को कोरोना महामारी के कारण कृषि आदानों, बाजारों और उपकरणों तक सीमित पहुंच के साथ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस सहायता से जमीन स्तर पर चल रहे कंपनी के प्रयासों को पूरा करने में मदद मिलेगी और किसानों को आने वाले मौसम में पटरी पर लौटने में मदद मिलेगी।’’
इक्रिसैट की महानिदेशक जैकलीन ह्यूज ने कहा कि वॉलमार्ट फाउंडेशन की इस सहायता से आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 24,000 से अधिक किसानों को राहत मिलेगी।