
भिलाई। रायपुर महिला थाने में पदस्थ काउंसलर के ऊपर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों में दो नाबालिग सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी का नाम महेंद्र उर्फ डाडो बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि काउंसलर नारायणपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था कि उसी दौरान बदमाशों ने चाकू से गला काट दिया और उससे मारपीट की। मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 2, सड़क नंबर 14 ए, ब्लाक नं 8डी निवासी दीपक कुमार रायपुर स्थित महिला थाना में किसी एनजीओ के थ्रू कांउसलिंग का काम करता है। 6 जून की देर रात 12 बजे वह नारायणपुर जाने के लिए बाइक से पावर हाउस आया था। उनसे बाइक को स्टैण्ड में खड़ा किया और उसके बाद पैदल पावर हाउस आरएसएस मार्केट के सामने जीई रोड बस पकड़ने के लिए पहुंचा। वहीं पर खड़ा होकर नारायणपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था कि अचानक बाइक सवार 3 बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला करते हुए। उसके गले मं चाकू से वार कर मारपीट किया। बताया जा रहा है कि तीनों हमलावर शराब के नशे में चूर थे। विरोध करने पर एक आरोपी ने पास में रखे चाकू से निकाला और दीपक के गले में वार कर दिया।