
रायपुर। रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल के एक बयान ने छत्तीसगढ़ के सियासी पारे को बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं के कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक सवाल पर मीडिया के एक सवाल पर कहा कि बहुत सारे लोग संपर्क में हैं. आगे-आगे देखते जाइए. अब सीएम के इस छोटी से बात के काफी बड़े मायने निकाले जा रहे हैं. क्यों को बीजेपी ने हाल ही में भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. छत्तीसगढ़ का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं के संपर्क में होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कृष्णमूर्ति बांधी के गांजा भांग वाले बयान पर भी निशाना साधा है.