ये इशारे बताते हैं कि पार्टनर को नही है आपकी परवाह, समय रहते समझें

प्यार करना और उसे निभाना दोनों काफी जिम्मेदारी भरा होता है। इसीलिए कहा जाता है कि प्यार करना आसान नही है। बहुत बार होता है कि किसी रिश्ते के शुरू होने के बाद एहसास होता है कि साथी को आपकी परवाह नही है। ये बात बहुत आसानी से समझी जा सकती है। अगर पार्टनर अपने बाकी कामों के बाद आपको समय देता है तो समझ जाएं कि आप उनकी पहली प्राथमिकता नही है। किसी रिश्ते में आप पार्टनर की पहली प्राथमिकता हैं या उसे आपकी परवाह है या नहीं ये कुछ इशारों से समझा जा सकता है।
किसी प्लानिंग के बारे में आपको ना बताए

अगर आपका पार्टनर हर बार आपको सरप्राईज देकर घूमाने या फिर शॉपिंग कराने ले जा रहा है। तो कुछ दिनों तो ये सरप्राईज अच्छा लगता है। लेकिन अगर ऐसा हर बार होता है तो समझ जाएं कि वो किसी अपने प्लान के फेल होने के बाद बचे समय में आपका साथ दे रहा है। ये बातें जरूर ध्यान देने योग्य हैं।
अगर आपका साथी काम के बीच केवल मैसज कर बार-बार आपका ध्यान खींचता है तो इसे इशारे समझें। रिलेशनशिप में ये ध्यान देने की जरूरत है कि अगर आपका साथी काम के बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर आपको फोन नहीं करता तो आप उसकी पहली प्राथमिकता नही है। काम में बिजी होना अच्छी बात लेकिन हमेशा इस तरह का व्यवहार साथी को समझने की जरूरत है।
खास तारीखों का ना ध्यान होना

बहुत से लोग होते हैं जिन्हें खास तारीखें याद नहीं होती। या वो हमेशा ही ऐसे दिनों को भूल जाते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद कुछ खास मौके होते हैं जो उन्हें हमेशा याद होते हैं। जैसे कि किसी पार्टी में आपने कौन सा आउटफिट पहना था। ऐसी छोटी बातें अगर आपका पार्टनर ध्यान नहीं रखता तो आपके साथी के लिए आप ज्यादा अहमियत नहीं रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button