पुलिस ने अपहृत की गई एक नाबालिग लड़की को सकुशल किया बरामद, अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – (korba police) लगातार लापता बच्चों को ढूंढकर उनके माता-पिता से मिलवा रही है. इसी बीच कुछ दिनों पहले पुलिस ने अपहृत की गई एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया है.

➡️ कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में उप थाना हरदी बाजार प्रभारी अभय सिंह बेस हमरा प्रधान आर. अश्वनी वर्मा, आर. प्रफुल्ल साहू, आर. सुरेश कवर, पुलिस ने अपहृत की गई एक नाबालिग लड़की, जिसकी खोजबीन कर नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद किया है. लड़की की बरामदगी जिला रायगढ़ के आगेकेला थाना लैलूंगा इलाके से की गई.

प्राथी 21/06/21 को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें 17 साल की लड़की 20/06/21 को रात्रि 04 बजे घर से गायब होने की जानकारी दी थी. इस जानकारी का स्तर पर उप थाना हरदी बाजार अपहरण(missing case) का मामला 31/21 अपराध क्र 253/2021धारा 363 भादवि कायम किया गया. उसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई.

गुमशुदा नाबालिग लड़की को ढूंढकर हरदी बाजार पुलिस ने परिवार से मिलाया इस दौरान थाना हरदी बाजार प्रभारी अभय सिंह बेस हमराह प्रधान आर. अश्वनी वर्मा, आर. प्रफुल्ल साहू, आर. सुरेश कवर थाने की टीम बनाई गई. टीम लगातार जांच में जुटी रही और काफी मेहनत और मशक्कत के बाद अपहृत की गई. लड़की के बारे में कुछ सुराग हाथ लगा और इस सुराग के आधार पर पुलिस टीम लड़की को ढूंढने रायगढ़ जिला पहुंचे.

पुलिस ने इसके बाद लड़की को ओगे केला थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ से आरोपी सूबे कुमार सारथी पिता सोधी कुमार सारथी उम्र 23 वर्ष से बरामद की गई. प्रकरण की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button