
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बच्चों सहित दंपती के आत्महत्या मामले में इस आत्मघाती उठाए जाने के पीछे के कारणों का पता चला है। खबरों के अनुसार परिवार के साथ आत्मघाती कदम उठाने वाला मृतक जितेंद्र देवांगन कर्ज में डूबा था।
लॉकडाउन में चली गई थी नौकरी
लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी। जिसकी वजह से जितेंद्र आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी बीच आर्थिक तंगी से उबरने के लिए उसने दूध का बिजनेस शुरू किया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिलने की वजह से परेशान रहता था।
परिजनों से पूछताछ में जानकारी में यह बात सामने आई है। पुलिस ने बच्चों की मौत की वजह जानने के लिए पीएम के दौरान बिसरा रिजर्व करने के लिए कहा है, जिसे जांच के लिए लैब भेजेंगे। मृतक परिवार राजधानी रायपुर के रायपुरा इलाके में रहता था।
शहर के नया बस स्टैंड स्थित एक लाज के कमरे में गुरुवार को चार लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राजधानी के रायपुरा निवासी दंपती अपनी दो बच्चियों के साथ बुधवार से यहां ठहरे थे। पुलिस को कमरे में ऐसा कोई दस्तावेज भी नहीं मिला, जिससे घटना की वजह स्पष्ट हो पाए। प्रथम दृष्ट्या आशंका जताई जा रही है कि बच्चों को मारने के बाद दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी।
घर में ताला लगा मिला
उधर रायपुर सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि कांकेर पुलिस से देवांगन परिवार के सदस्यों की मौत की सूचना मिली थी। टीम रायपुरा भेजी गई थी, लेकिन उनके घर में ताला लगा मिला। पुलिस घटना की वजह पता लगाने में जुटी हुई है।




