राष्ट्रध्वज फहराकर हमर तिरंगा अभियान के सहभागी बने जिलेवासी

आप की आवाज
*राष्ट्रध्वज फहराकर हमर तिरंगा अभियान के सहभागी बने जिलेवासी*
*कार्यालयों, घरों, प्रतिष्ठानों में शान से लहराया तिरंगा*
रायगढ़, 13 अगस्त 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर प्रदेश में आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत आज जिलेवासियों ने इस अभियान में सहभागी बन देशप्रेम की भावना के साथ अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराया।
          हमर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिलेवासी सम्मानपूर्वक अपने-अपने घरों में तिरंगे फहरा रहे हैं। सभी शासकीय कार्यालयों, भवनों, शैक्षणिक संस्थाओं, सहकारी समितियों, पीडीएस दुकानों, पंचायत भवनों में में तिरंगे फहराए गए। वहीं प्रतिष्ठानों, दुकानों और अपने आवासों में भी आमजनों ने तिरंगे फहराए। महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने अपने निवास तिरंगा फहराया।
        उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर प्रदेश में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हमर तिरंगा अभियान के तहत हर गांव, हर शहर, हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है और पूरे जिले में जिले वासियों द्वारा सक्रिय सहभागिता दर्शाते हुए विविध कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button