
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के गांव में लगेगा कैंप
@अधिकारी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति लोगों को शासन की योजना का भरपूर लाभ मिले:-एसडीएम संबित मिश्रा
असलम खान धरमजयगढ़:-अनुभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों हेतु मूलभूत सुविधाओं एवं विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों का संकलन करने 20 अक्टूबर से 11 दिसम्बर तक चयनित ग्रामों में शिविर लगाया जायेगा। जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस संबंध में स्थानीय एसडीएम संबित मिश्रा ने बताया की ,सभी विभाग प्रमुख ऑफिसरों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है,जिसमे वन अधिकार पट्टा व लघु वनोपज संबंधी के लिए अनुविभागीय अधिकारी वन धरमजयगढ़ लैलूंगा, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड व पेंशन सम्बन्धी के लिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरमजयगढ़, कुपोषण सम्बन्धी के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना धरमजयगढ़ व कापू की ड्यूटी लगाई गई है। जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार छाल अतिरिक्त तहसीलदार कापू, टीकाकरणए स्वास्थ्य कैम्प के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी धरमजयगढ़, शैक्षणिक कार्य कार्यों के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ की ड्यूटी लगाई गई है।
जल सम्बंधित कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धरमजयगढ़, स्वेटर, जूते, मोजे वितरण के लिए मण्डल संयोजक आदिवासी विकास विभाग धरमजयगढ़, किसान क्रेडिट कार्ड सम्बन्धी कार्य के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी धरमजयगढ़ की ड्यूटी लगाई गई है। राशनकार्ड, उचित मूल्य दुकान सम्बन्धी कार्य के लिए खाद्य निरीक्षक धरमजयगढ़, खाता खोलने एवं बीमा सम्बन्धी कार्य के लिए सम्बंधित बैंक के शाखा प्रबंधक की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके लिए शिविर 20 अक्टूबर प्राथमिक शाला भवन कीदा, 21 अक्टूबर सामुदायिक भवन खम्हार, 23 अक्टूबर आंगनबाड़ी छुहिपहाड़, 28 अक्टूबर प्राथमिक शाला टेड़ासेमर व प्राथमिक शाला दाहीडांड़, 30 अक्टूबर पंचायत भवन कदमढोढ़ी, 1 नवम्बर प्राथमिक शाला सोनपुर, 8 नवम्बर प्राथमिक शाला आमानारा, 11 नवम्बर सामुदायिक भवन धरमपुर, 13 नवम्बर खलबोरा, 15 नवम्बर प्राथमिक शाला बरघाट, 18 नवम्बर प्राथमिक शाला सलखेता, 20 नवम्बर पंचायत भवन सोखामुड़ा, 25 नवम्बर प्राथमिक शाला तेजपुर, 27 नवम्बर पंचायत भवन जमरगी डी, 29 नवम्बर प्राथमिक शाला कुम्हिचूंआ बिरहोर बस्ती, 2 दिसम्बर प्राथमिक शाला गणेशपुर, 4 दिसम्बर पंचायत भवन जमरगा, 6 दिसम्बर पंचायत भवन रूवाफू ल, 9 दिसम्बर प्राथमिक शाला भवन बरपालीए 11 दिसम्बर पंचायत भवन रायमेर में शिविर लगेगा। ई
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ संबित मिश्रा ने समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर स्थल में सम्बंधित विभागों के कार्यों को शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।ताकि ग्रामीणों को शासन की सभी योजनाओं का सही तरीके से लाभ मिल सकें। वहीं एसडीएम ने दानदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि पहाड़ ऊपर रहने वाले इन बिरहोर परिवार को ठंड के दिनों परेशान होते हैं।जैसे ग्राम सिरडाही, चापकछार व छुहिपहाड़ के लोग ठण्ड के दिनों में ठंड से बचने के लिए जमीन पर सोते हैं। यदि कोई इनके लिए गर्म कपड़े दान करना चाहते हैं तो बिरहोर आश्रम अधीक्षक टण्डन के पास गर्म कपड़ा दान कर सकते हैं। अधीक्षक टंडन को निर्देशित किया गया है कि दान में दिये जाने वाले कपड़ों का पावती दानदाता को दें।एसडीएम ने स्थानीय पत्रकारों से भी समाचार के माध्यम से दान दाताओं को प्रोत्साहित करने अपील की।