
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बोले पीएम मोदी- भारत आज जो कहता है, उसे दुनिया कल की आवाज मानती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आज भारत के युवा में अगर टेक्नालजी की रुचि है, तो लोकतंत्र की चेतना भी है. आज भारत के युवा में अगर श्रम का सामर्थ्य है, तो भविष्य की स्पष्टता भी है. इसीलिए, भारत आज जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज मानती है. पीएम ने पुडुचेरी (Puducherry) में 25 वें युवा महोत्सव का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्धाटन किया है. वह तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करने वाले हैं.