
स्कूली बस और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत घायल छात्रों को रायगढ़ भेजा गया
सेंटान्स इंग्लिश मीडियम स्कूल घरघोड़ा से 24 स्कूली बच्चों के साथ में निलेश बेहरा की स्कूल बस क्रमांक CG 13 AS 7277 स्कूली बच्चों को लेकर बरघाट बरौद क्षेत्र में छोड़ने जा रही थी जो धरमजगढ़ रोड में कंचनपुर बायपास के पास बरौद की ओर से सामने से आ रही ट्रेलर CG11BF 9910 से टकरा गई जिसमे बस सवार 13 बालक और 17 बालिका सवार थे बस ड्राइवर के साथ खलासी के साथ एक अन्य महिला सवार थी जिसे भी चोट आई है ट्रेलर चालक को चोट आई है कुल 34 लोगो को छोटी बड़ी चोटे आई है । पाँच छात्रों के साथ बस व ट्रेलर चालक सहित कुल 7 मरीजों को रिफर किया गया है छात्रों के नाम – भूमि बरेठ पिता उम्र 7 वर्ष राजेश बरेठ , दिशा राठिया पिता रमेश राठिया 6 वर्ष टेरम , अनिकेत राठौर पिता हरिवंश राठौर 13 वर्ष , अश्मी बेहरा पिता निर्मल बेहरा कुर्मिभवना 12 वर्ष , कर्ष सिंह पिता रामगोपाल बरौद बरघाट 11 वर्ष को बालाजी हॉस्पिटल भेजा गया । ड्राइवर – ट्रेलर ड्राइवर अनुज पांडेय गुलाब शंकर पांडेय 25 वर्ष झुंशी हा. मु विनय अग्रवाल चांपा को रायगढ़ भेजा गया है वही स्कूल बस के ड्राइवर राम बेहरा पिता लक्ष्मी बेहरा उम्र 30 वर्ष बरघाट को अपोलो बिलासपुर भेजा दिया गया । एडीएम राजीव पांडेय घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुँच कर घायलों का हालचाल जाना व उचित उपचार कराने के दिशा निर्देश दिए गए। बता दे कि रायगढ़ सीएचएमओ श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में बीएमओ एसआर पैंकरा डॉक्टरों की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाप की घायलो को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की प्रशंसा की जा रही है वही
एसडीओपी दीपक मिश्रा
यातायात प्रभारी सुशांतो बनर्जी ने थाना प्रभारी शरद चंद्रा के साथ मौका निरीक्षण किया गया जिसमे प्रथम दृष्ट्या ट्रेलर चालक के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बस को ठोकर मरना बताया गया है जिसकी वजह से घटना होना बताया गया । घायलो के उपचार के लिए हॉस्पिटल में स्थानीय प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी , जनपद पंचायत सीईओ नितेश उपाध्यक्ष , बीईओ के पी पटेल के साथ नगर के पत्रकार समाजसेवी उपस्थित रहे ।
