
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शाहगंज में मास्क एवं भोजन वितरण किए गए
हर्षवर्धन सिंह
आपकी आवाज न्यूज, उत्तर प्रदेश
जौनपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शाहगंज नगर में भोजन और मार्क्स का वितरण किया गया। शाहगंज नगर के भ्रमण पर अपने साथ भोजन व मास्क लेकर निकले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टीम ने सड़क पर, दुकानों के बाहर बैठे लोगों में भोजन का वितरण किया और तो और जिन्होंने ने मास्क नहीं पहने थे या जिन असहायों के पास मास्क तक ना थे उनमें मास्क वितरण किया। शाहगंज नगर के नगर प्रचारक पवन द्वारा सबको हिम्मत न हारने की प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कि यदि हम सरकार द्वारा दी गई कोरोना वायरस से बचने हेतु हर एक बातों का पालन करते हैं तो हमारी जीत होगी और कोरोना हारेगा। उन्होंने ने मास्क न लगाने वालो से कहा यदि हम मास्क नहीं लगाएंगे तो हमारी दुकानें और सभी काम ऐसे ही बंद रहेंगे जैसे अभी है इसलिए सभी मास्क का प्रयोग करें। हम आपको बता दें कि संघ द्वारा बसों में भी मस्कों का वितरण किया गया और सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने को कहा। आरएसएस की टीम ने कहा कि हम आगे भी ऐसे जागरूकता एवं भोजन वितरण का कार्य करते रहेंगे। उक्त समर्पण कार्य में प्रचारक पवन, शाहगंज नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य, रूपेश जायसवाल, हनुमान, पवन जायसवाल, राहुल अग्रहरि अन्ना उपस्थित रहें।
कोरोना वायरस हारेगा हम जीतेंगे