रास गरबा व डांडिया का पुरस्कार वितरण समारोह नील मैदान में संपन्न, शामिल हुए एल्डरमैन एस मूर्ति और जिला सतर्कता समिति के सदस्य सीताराम चौहान, पुरस्कार वितरण कर बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला…

➡️ रावण दहन का कार्यक्रम 17 को

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कोरबा अधिवक्ता संघ के (अध्यक्ष) श्री गणेश कुलदीप जी के द्वारा किया गया ।

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – एसईसीएल के सुभाष ब्लॉक कॉलोनी के नील मैदान गरबा एवं दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित रास गरबा व डांडिया पतियोगिता पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 14 अक्टूबर 2021 को संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एल्डरमैन श्री एस मूर्ति और श्री सीताराम चौहान जिला सतर्कता समिति के सदस्य और पूर्व पार्षद MIC सदस्य थे। इस संबंध में कार्यकम के अध्यक्ष और सदस्यों ने बताया कि नवरात्रि के दौरान लगातार नौ दिनो तक चलने वाली इस रास गरबा डांडिया पतियोगिता में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तथा पतियोगिता के अंत में सभी 846 प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए संत्वाना पुरस्कार पदान किया गया। गुनगुन,प्रिति,चंद्रप्रभा,सारदा,महिमा सिंह,कनक,सायरा,लीना,नेहा सिंह,योगिता,प्रथम,यास बघेल,पायल,हानि कुर्रे,नमन खांडे,विशाखा,अशिमी कुलदीप,
इशिका कुलदीप,रिया कुलदीप,साधना कर्ष,आस्था,अपूर्वा,नेहा,पेरणा,
निशि,किट्टू,कान्हा, सिमरन गुप्ता,प्रज्ञा, नितिन यादव,जीवन मेडम,भोला,मुस्कान महंत,
अचल कोसले,रीना टंडन, रितु,गीता,मुस्कान,खुशी और
चिंकी सहित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

➡️अतिथि श्री सीताराम चौहान द्वारा उद्बोधन में रास गरबा डांडिया के संबंध में कहा गया कि यह पावन पर्व नवरात्रि का सभी को अपने- अपने रिती रिवाज से माता रानी की पूजा की जाती है ये डांस गरबा भी माता रानी की एक तरह से पूजा है। मैं उन सभी पतिभागियों को विशेष रुप स शुभकामना देना चाहूंगा जिन्होने रास गरबा करके नौ दिन का इस परिसर में अपना विशेष समय दिया और कार्यकम को बहुत अच्छे से पस्तुत करने आयोजक समिति को भी धन्यवाद देता और शुभकामना देना चाहूंगा कि लोगों की भावना को समझते हुई नौ दिन यहां सभी पतिभागियों को एक मंच पदान किया, आगे ओर ऐसे ही कार्यकम सुचारु रुप से चलता रहे इसके लिए विशेष शुभकामनाएं दी।

पुरस्कार वितरण में आए मुख्य अतिथि श्री एस मूर्ति और श्री सीताराम चौहान को नील मैदान गरबा और दशहरा उत्सव समिति की ओर से आयोजक समिति के सभी सदस्यों द्वारा गिफ्ट देकर उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यकम को शांति से ओर धुमधाम से सफल बनाने के लिए एसईसीएल सुभाष ब्लॉक के नील मैदान गरबा एवं दशहरा उत्सव समिति समस्त मोहल्लेवासियों का एस मूर्ति और सीताराम चौहान द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया गया।

कार्यकम को सफल रुप से आयोजन के लिए रौनित कुलदीप(अध्यक्ष)
करमेद सिंह(सयोजक)
राजेश यादव(उपाध्यक्ष)
गोलू टंडन(सचिव)
गजेन्द्र कश्यप(कोषाध्यक्ष)

सदस्य में भरत कर्ष,गोपी सिंह,संजय कुमार,शयाम बघेल, मनीश बघेल
,गुलसन विश्वकर्मा, विजय साहु,जय टोप्पो,उमेश कवर, सुमित टोप्पो,चंद्रकुमार कर्ष
,मनोज कर्ष, नियोगि कर्ष, तेजेन्द्र कर्ष,सत्यप्रकाश कवर,दिलहरन निषाद,मितलेश निराला, हेप्पी, बाबा भाई,अनिल साहु,साजित टोप्पो,राजू कश्यप,निकेश कर्ष,
अविनाश खंडे,दीपक निषाद,रवि चौहान,मोनु सिंह और महिला सदस्य में जयंती सिंह,ख्याति सिंह,सरिता कवर,पुष्पा कुलदीप, गीता कुलदीप,योगेशवरि बाई,कविता टंडन,ममता सिंह,उमा बंजारे,कविता सिंह और प्रेमा कर्ष के अलावा बड़ी संख्या में सुभाष ब्लॉक कॉलोनी एवं नगरवासी शामिल थे…कॉलोनी वासियों का विशेष रुप से सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button