
मुख्यमंत्री के आदेश का नहीं किया पालन,मीडिया में प्रकाशित समाचार के बाद लिया गया एक्शन,मामला जिला शिक्षा अधिकारी का
आप की आवाज
खबर का असर
*समाचार प्रकाशन के बाद नींद से जागे शिक्षा विभाग के नुमाइंदे, सोशल मीडिया और मीडिया में डीईओ की फजीहत होने के बाद जारी किया छत्तीसगढ़ी पढ़ाई का आदेश..
*5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने घोषणा के एक महीने बाद खबर प्रकाशन….
*जिला शिक्षा अधिकारी का आदेश हांथी के दांत की तरह तो नही ?
रायगढ़:- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के घोषणा के 1 महीना बाद भी रायगढ़ जिले के सरकारी स्कूलों में छत्तीसगढ़ी पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई थी जिसको लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के एक माह बीत जाने के बाद भी पढ़ाई शुरुआत नही होने को लेकर मीडिया के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य से पूछे गए सवाल का जिलाधिकारी द्वारा गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने का प्रयास किया गया एक माह बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ी पढ़ाई को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिले के स्कूलों में किसी प्रकार की कोई लिखित आदेश जारी नहीं की गई थी ।
* खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आनन-फानन में सभी स्कूलों को छत्तीसगढ़ी पढ़ाई के लिए आदेश जारी किया गया है अब बहरहाल देखना होगा कि जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश का स्कूलों में कितना पालन किया जाता है या जिला अधिकारी के आदेश हाथी के दांत की तरह खाने के और दिखाने के और होंगे । जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश का पालन किया जा रहा है या नहीं पत्रकारों के दल द्वारा अवलोकन के लिए शहरी व ग्रामीण स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा ।
