नई दिल्ली। असम में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बीजेपी में असमंजस बनी हुई है. सर्वानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्वा को लेकर भाजपा निर्णय नहीं ले पाई है. इसे सुलझाने के लिए बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में इस मुद्दे पर सभी पक्षों की राय ली गई. बताया जा रहा है कि बैठक में संघ ने सोनोवाल को एक और मौका देने का सुझाव दिया. जबकि राज्य में पार्टी के दोनों सहयोगी यूपीपीएल और असम गण परिषद की पसंद हिमंत बिस्वा सरमा है. वे उन्हें नए सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री शाह के आवास पर मौजूद थे. वहीं प्रधानमंत्री सहित बोर्ड के कई सदस्य वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे. इसमें असम के क्षेत्रीय प्रचारक उल्लास कुलकर्णी और संघ के पूर्वोत्तर के प्रभारी सुनील पांडे को खास तौर से आमंत्रित किया गया था. ये दोनों वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक में शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. बैठक में सभी की राय ली गई है. अब इस संबंध में प्रधानमंत्री के स्तर पर कोई निर्णय लिया जाएगा.
दरअसल असम विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण से लेकर गठबंधन और मुद्दों के चयन में हिमंत की अहम भूमिका रही है. चुनाव से पहले पार्टी नेतृत्व ने सोनोवाल को सीएम पद का उम्मीदवार नहीं बना कर हिमंत को सीएम बनाने का संकेत दिया था. हालांकि चुनाव के बाद पार्टी को कई दूसरे पहलुओं पर भी विचार करना पड़ रहा है.
दोबारा सत्ता हासिल होने के बाद संघ के साथ पार्टी का एक धड़ा सोनोवाल को ही कमान देना चाहता है. संघ का तर्क है कि सोनोवाल की छवि बेहद अच्छी है. बीते पांच साल में उन पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. केंद्रीय योजनाओं को उन्होंने बेहतर ढंग से जमीन पर उतारा. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं लागू कीं. ऐसे में उन्हें दूसरा मौका नहीं देना सही नहीं होगा. वहीं दूसरी ओर हिमत की अनदेखी करना बी पार्टी के लिए आसान नहीं है.
Read Next
3 weeks ago
पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पोस्टर जलाकर निष्कासन की मांग
3 weeks ago
भीम आर्मी का सीएम हाउस घेराव आज, सतनामी समाज के बंदियों की रिहाई की मांग
3 weeks ago
बिलासपुर : कांग्रेस नेता नागेंद्र राय गिरफ्तार, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप
3 weeks ago
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 : दूसरे चरण का मतदान आज, शाम तक आएंगे नतीजे
8th February 2025
चुनावी प्रचार में सक्रिय होंगे सीएम साय, जगदलपुर और रायपुर में करेंगे जनता से संवाद
8th February 2025
बिलासपुर में जहरीली शराब का कहर: 7 की मौत, 4 की हालत गंभीर, प्रशासन में हड़कंप
8th February 2025
चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के फार्महाउस पर छापा, 31 लाख की शराब जब्त
2nd February 2025
पखांजूर : बस्तर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की
2nd February 2025
रायपुर : छत्तीसगढ़ नगर पालिका चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने प्रभारियों की नियुक्ति की
2nd February 2025
रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया
Back to top button