राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी ने आज फिर बुलाया, विरोध करने कांग्रेस विधायक हुए दिल्ली रवाना
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए आज सोमवार को फिर बुलाया है। इधर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों दिल्ली बुलाया गया है। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को दिल्ली से लेकर रायपुर तक विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली के जंतर-मंतर में हुए प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद, विधायक सहित करीब 500 कांग्रेसी शामिल हुए। वहीं, रायपुर में कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता तख्तियां लेकर पहुंचे थे।
दिल्ली रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि ईडी भाजपा की एजेंट की तरह काम कर रही है। मोदी सरकार में ईडी की भूमिका भाजपा के प्रचार तंत्र के अलावा कुछ नहीं है। जिस तरीके से लोकतंत्र के अंदर प्रमुख विपक्षी पार्टी के मुख्यालय पर हमला हुआ, चुने हुए प्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों को जिस तरह से प्रताड़ित किया है, वह निंदनीय है।
मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के आठ वर्षों में 5,422 केस ईडी के चल रहे हैं। मरकाम ने तंज कसा कि ईडी और सीबीआइ के दफ्तर के अंदर ग्लो एंड लवली का डिब्बा रखा हुआ है। वो डिब्बा खोलते हैं, कहते हैं कि मोदी सरकार के खिलाफ बोलना बंद करो। जो उनके दबाव में आता है, उसके ऊपर लगे केस खत्म हो जाते हैं। हेमंत बिस्वा शर्मा, लुईस बर्जर और शारदा घोटाले केस में ईडी ने बुलाया और ये सभी भाजपा के पक्ष में आ गए। इन पर लगे सभी आरोप खत्म हो गए। मरकाम ने कहा कि सोमेन मित्रा, मुकुल राय जब तक टीएमसी में थे, मुकदमे चल रहे थे। जैसे ही पार्टी छोड़ी, उनके सारे केस माफ हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को पता भी नहीं है कि ईडी का केस चल रहा है या नहीं।