रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी की हुई मौत किन कारणों से हुई मौत पता नहीं
रायगढ़. इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बैकुंठपुर निवासी धर्नुजय होता पिता फकीर प्रसाद होता ६८ साल स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे वे कुछ समय पहले रिटायर्ड हो गए थे। बताया जा रहा है कि बीते दिनों वे किसी कार्य वश पुसौर विकासखंड के बुनगा गांव गए थे। जहां से सोमवार को दोपहर करीब दो बजे वे अपनी स्कूटी से लौट रहे थे। इस दौरान शहर के छातामुडा चौक से कुछ दूर पहुंचे थे कि वहां किसी अज्ञात हादसे से अचेत अवस्था में पड़े थे। उनके सिर से खून निकल रहा था। इस दौरान लोगों की नजर जब उन पर पड़ी तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस टीम मौके पर पहुंची वहीं उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। पीएम के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि उनकी मौत किस कारण से हुई है