
दुर्ग =छत्तीसगढ़ केमिस्ट्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (CCDA), के महासचिव अविनाश अग्रवाल ने राष्ट्रीय औषध मूल्य नियंत्रण प्राधिकरण( NPPA) के अध्यक्ष को पत्र लिखकर रिटेलर एवं होलसेलर के व्यापार मार्जिन में वृद्धि हेतु निवेदन किया गया है जिसमें कहा गया है कि फार्मास्युटिकल क्षेत्र में रिटेलर्स एवं होलसेलर के व्यापार मार्जिन में लम्बे समय से कोई परिवर्तन न होने के कारण व्यवसाय चलाने में काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है एवं वर्तमान समय में दवा व्यवसाय को संचालित करना अत्यंत महंगा होता जा रहा है, क्योंकि कई अनिवार्य शासकीय निर्देशों एवं बढ़ती संचालन लागतों के कारण आर्थिक दबाव लगातार बढ़ रहा है। जो प्रमुख समस्याएं निम्नलिखित हैं:
• सभी मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है
• प्रत्येक बिक्री एवं क्रय का विस्तृत रिकॉर्ड रखना आवश्यक है
• बिजली बिल एवं अन्य प्रशासनिक खर्चों में निरंतर वृद्धि हो रही है
• योग्य फार्मासिस्ट एवं स्टाफ की अनिवार्य नियुक्ति
• कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था तथा उचित स्वच्छता बनाए रखने हेतु संचालन खर्च
• अन्य दैनिक खर्चे जो व्यवसाय के संचालन एवं नियमों का पालन करने के लिए आवश्यक हैं
इन सभी कारणों से दवा व्यवसायियों पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ रहा है, जबकि व्यापार मार्जिन वर्षों से अपरिवर्तित है।
पत्र मैं लिखा गया है कि वर्तमान व्यापार मार्जिन संरचना की समीक्षा करें तथा इसे थोक विक्रेताओं के लिए 15% एवं खुदरा विक्रेताओं के लिए 30% तक बढ़ाया जाए, ताकि यह व्यवसाय आर्थिक रूप से व्यवहार्य बना रह सके और समाज को निरंतर सेवा प्रदान कर सके।
