रिवर व्यू मे फ़िल्मी स्टाइल मे दो गुटों के बिच मारपीट करने वाले दहसतगर्दों पर हुई काउंटर कार्यवाही

पुलिसगस्त शून्य है

वायरल वीडियो मे जो पक्ष मार खा रहा था उसके साथ दो लड़कियां भी दिख रहीं है जो कि काउंटर कार्यवाही पर संदेह पैदा करती है

बिलासपुर—:घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अपने मित्रों के साथ घूमने निकले थे। इसी दौरान रिवर व्यू के पास लाला राजक एवं संदीप कश्यप अपनी मोटरसाइकिल से आते हुए अश्लील गाली-गलौज करने लगे। इस पर प्रार्थी के साथ उपस्थित नागेश बंजारे एवं साथी विधि से संघर्ष बालको के बीच उक्त दोनों युवकों से विवाद एवं मारपीट हुई ।उक्त घटना का वीडियो सोशल मिडिया मे वायरल होने पर सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमालवरो कि गिरफ़्तारी कि गई साथ ही दोनों पक्षो पर कार्यावाही कि गई है. इस पुरे घटना क्रम से एक बात तो सिद्ध होती है कि पुलिस गस्त शहरी क्षेत्र मे शून्य है तो दुरस्त क्षेत्र मे पुलिसिंग कि क्या स्थिती होगी यह बिलासपुर कप्तान को विचार करना चाहिए.. ❓

इस घटना के संबंध में लाला राजक की रिपोर्ट पर नागेश बंजारे एवं विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1265/25, धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सार्थी खरे की रिपोर्ट पर लाला राजक एवं संदीप कश्यप के विरुद्ध धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

मारपीट की इस घटना में संलिप्त दोनों पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। इस दो तरफ़ा कार्यवाही मे पुलिस विवेचना पर भी सवाल उठता है. जिस पक्ष ने गाली गलौज अश्लीलता फैलाई और इस पुरे घटनाक्रम को घटित होने कि स्थिती निर्मित कि क़ानून व्यवस्था का भय नहीं जिसको वो असली आरोपी है कि जिसने जवाबी हमला किया है वो आरोपी है.वैसे इस घटना मे दो लड़कियां भी दिख रहीं है और जिसके साथ ये लड़कियां दिख रहीं है उसके साथ मारपीट किया जा रहा है जो कि वीडियो मे स्पष्ट दिख रहा है ऐसे मे पुलिस कि दो तरफा कार्यावाही कई संदेह और सवाल खड़े करते है.. ❓❓
उक्त घटना में सम्मिलित दो युवक विधि से संघर्षरत बालक हैं, जिनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की गई है ऐसी जानकारी मिल रहीं है ऐसे फ़िल्मी स्टाइल मे मारपीट हुई है जिससे युवकों के पैरों में चोटें आईं, जिससे वे चलने में असमर्थ हो रहे हैं — पुलिस द्वारा उनका तत्काल उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है

गिरफ्तार आरोपीगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button