
रूममेट को घर से निकालने के लिए सहेली बनी ‘समीर’, जो खौफनाक प्लान बनाया वो दिल दहला देगा
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर शायद आप अपने रूममेट पर भी भरोसा न कर पाएं. यहां पर एक युवती एयरलाइन टूरिज्म की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने आई थी. कुछ समय से उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई अनजान शख्स मैसेज कर उसे परेशान कर रहा था. वह रोज ही उसे फॉलो करने और उसपर एसिड अटैक करने की धमकी देता था. इस बात से परेशान युवती ने पुलिस से शिकायत की. जांच में जो सामने आया वह हैरान कर देने वाला था.
पुलिस की जांच में पता चला कि युवती को इस कदर परेशान करने वाली कोई और नहीं, बल्कि उसकी ही रूम मेट है. आरोपी लड़की एक कॉलेज स्टूडेंट है. साइबर सेल ने आरोपी युवती को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी अपनी रूममेट से बनती नहीं थी. वह दोनों काफी समय से एक ही जगह रह रहे थे, लेकिन कभी दोस्त नहीं बन पाए. आरोपी लड़की का कहना है कि पीड़िता आए दिन उसे छोटी-छोटी बातों पर नीचा दिखाने की कोशिश करती रहती थी. इसलिए उससे छुटकारा पाने के लिए उसने फेक प्रोफाइल बना कर उसे अपने रूम से निकालने का प्लान बनाया.