रूस-यूक्रेन जंग से मचा हाहाकार! इन बड़ी कंपनियों ने समेटा अपना कारोबार

दुनिया में किसी भी प्रकार की लड़ाई का प्रभाव बिजनेस एवं इकोनॉमी पर देखने को मिलता है. रूस और यूक्रेन जंग के पश्चात् भी इसी प्रकार का प्रभाव देखने को मिल रहा है. विश्वभर की दिग्गज कंपनियां यूक्रेन एवं रूस में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है. इस कारण कुछ कंपनियां रूस एवं यूक्रेन से अपना कारोबार समेट रही हैं. कुछ कंपनियां रूस में अपने कारोबार का नए सिरे से मूल्यांकन कर रही हैं.

 

ब्रुअर कार्ल्सबर्ग (Brewer Carlsberg) तथा Japan Tobacco ने यूक्रेन की अपनी फैक्ट्रियां बंद कर दी हैं. दूसरी तरफ, UPS एवं FedEx Corp ने देश में और देश से बाहर अपनी सर्विसेज सस्पेंड कर दी है. Apple ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद कर दी है. कंपनी ने एक बयान में बताया है कि वह रूस के हमले को लेकर बहुत परेशान है. कंपनी ने रूस में Apple Pay जैसी डिजिटल सेवाओं के एक्सेस को सीमित कर दिया है. वही सोमवार को फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने रूस के न्यूज आउटलेट RT एवं Sputnik के एक्सेस को ब्लॉक करने का ऐलान किया था. यह घोषणा पूरे यूरोपीय यूनियन के लिए की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button