रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पति से दूर हुई भारत की ‘गोरी’ बहू, मोदी सरकार से लगाई गुहार
पोलैंड के वॉरसॉ में ऐसे ही रिफ्यूजी कैंप का जायजा ज़ी मीडिया ने लिया तो वहां तमाम लोग ऐसे मिले जो दिल खोलकर एक-दूसरे की मदद करते दिखे. कोई खाना, कोई रहने की जगह, कोई दवाइयां तो कोई अन्य तरीके से मदद उपलब्ध करा रहा है. इसी रिफ्यूजी कैंप में एक यूक्रेनी महिला से मुलाकात हुई, जिसका पति भारतीय है और दिल्ली में है. महिला प्रेग्नेंट है और ज़ी मीडिया के माध्यम से वो भारत सरकार से अपील कर रही है कि उसे उसके पति के पास दिल्ली भेजा जाए.
भारतीय नागरिक से यूक्रेनी महिला की शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. फोटो में भारतीय नागरिक यूक्रेनी महिला को मंगलसूत्र पहनाता हुआ दिख रहा है.
यूक्रेनी महिला ने भारतीय नागरिक से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
एक अन्य फोटो में भारतीय नागरिक और यूक्रेनी महिला वरमाला पहने हुए दिख रहे हैं.
यूक्रेनी महिला और भारतीय नागरिक ने शादी के समय अग्नि के फेरे भी लिए.