रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का किया निरीक्षण, विशेष टीम को दिए सख्त निर्देश

स्पेशल टीम को दिए दिशा निर्देश, क्या कहा श्री श्याम मंदिर के अध्यक्ष


रायगढ़, 17 जुलाई 2025
13-14 जुलाई की दरम्यानी रात श्री श्याम मंदिर में हुई चोरी की गंभीर घटना के मद्देनज़र बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. संजीव शुक्ला आज रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने संजय कॉम्प्लेक्स स्थित मंदिर परिसर में घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और मंदिर समिति के पदाधिकारियों से विस्तार से बातचीत की।

मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने अब तक की जांच की प्रगति से आईजीपी डॉ. शुक्ला को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान आईजी ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का भी भ्रमण किया तथा सभी संभावित सुरागों पर विशेष ध्यान देने और कोई भी कड़ी न छोड़ने के निर्देश दिए।

इसके बाद डॉ. शुक्ला पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने इस घटना की जांच हेतु गठित विशेष टीम के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में टीम सदस्यों से विस्तृत जानकारी ली गई और उन्हें त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

आईजी ने कहा, “धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की घटनाएं बेहद संवेदनशील होती हैं। जांच किसी भी कोण से अधूरी न रहे — यह सुनिश्चित किया जाए।” उन्होंने तकनीकी विश्लेषण, स्थानीय इनपुट और संभावित नेटवर्क पर समान रूप से ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने जानकारी दी कि घटना की जांच के लिए गठित विशेष टीम पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और फील्ड इनपुट के समन्वय से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों तक पहुँचने का भरोसा भी जताया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button