
रेत भरे टेक्टर के चालक ने ट्रासफार्मर में जा घुसा
रायगढ़। आज सुबह सुबह की घटना है जहाँ टेक्टर में रेत भर कर कोतरा रोड के रास्ते लाया जा रहा था आचनक ड्राइबर ने अपना सतुंलन खो दिया और ले जा कर सड़क के बीचों बीच लगे ट्रासफार्मर में ठोकर मार दिया गनीमत यह रही की कोई अप्रिय घटना नही हुआ हलाकि करीब तीन घटे तक विजली बद रहा इस पूरे घटना की जनकारी विद्युत विभाग के अधिकारियो को दिया गया लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियो के पहुचने से पहले ही टेक्टर मालिक अपना टेक्टर लेकर चला गया बताया जा रहा है कि टेक्टर हरिओम अग्रवाल की है टैक्टर का नंम्बर सीजी 13 बी5882 है