
आप की आवाज
*रेलवे और अदर सर्विस के नाम पर पैसे लूटने का तरीका निकाली नेशन एक्सप्रेस कंपनी…*
रायगढ़।कई जिलों से सामने आई बात नेशन एक्सप्रेस कंपनी ने लोगों को लूटने का निकाला तरीका। वही हर साल डीएसी और ओटीपी रिनिवल कराने के नाम पर कर रही है ठगी। वही बीते कोरोना काल का फसा हुआ पैसा नहीं वापस मेला है एजेंटो को वही एजेंटो ने जब सपोर्ट में कॉल किया वहां से आश्वासन मिला की आपकी रकम रेलवे के पास है वहा से आते ही आपको आपके अकाउंट पर मिल जायेगा वही उस बात को करीब कई सालो हो चुके पर एजेंटो के अकाउंट पर अभी भी 1 रूपी को भी राशि नही आई है।वही कंपनी वालो का कहना है रेलवे उन्हें अभी तक पैसे नही दी है और वह एजेंटो को भी यही बोल रहे है की उनका पैसे शायद ही वापस आए।वही बात अभी तक टली नहीं यह एजेंटो के पैसे आए नहीं और कंपनी यहां एजेंटो के अकाउंट से 50-50 काटने शुरू हो गई है उनके साथ काम नहीं करने से और लोगो के बचे पैसे भी उन्हें वापस नहीं किया जा रहा है। वही जब मीडिया कर्मी कंपनी वालों से बात करनी चाही तो उन्हें पता चला कि कंपनी के सारे पुराने कर्मचारी इस कंपनी को छोड़ चुके हैं और सारे के सारे न कर्मचारी इस कंपनी में काम कर रहे हैं। आखिर क्या ऐसी बात है जो कंपनी के पुराने कर्मचारी इस कंपनी को छोड़?
आखिर ऐसे क्या मामला है जो कंपनी के पुराने कर्मचारी के साथ-साथ सीनियर कर्मचारी भी इस कंपनी को छोड़े?
अगर मामले को गंभीरता से देखा जाए तो इस कंपनी ने करोड़ों रूपए के घोटाला की है अपने एजेंटो के साथ। वही एजेंटो के पैसे आए नहीं और कंपनी कॉल करती है फीडबैक लेने के लिए 1स्टार मिलने के बाद भी सर्विस सुभारती नहीं और उसी तरह हर महीने फीडबैक लेने कॉल करती रहती है।
