
Raigarh News : जनपद पंचायत पुसौर सीईओ से भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत व जांच की मांग..
पुसौर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोतासुरा में ,सरपंच सचिव के मिलीभगत से 15 वा वित से फर्जी बिल बनाकर साफ सफाई के नाम से बिना काम किए डकार लिए 91500 रुपया।
Raigarh News : पुसौर : ऑनलाइन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 02/03/24 को वाउचर क्रमाक XVFC/2023-24/P/14 में 32000 रुपया आहरण किया गया उसी दिन दोबारा 02/03/24 को वाउचर क्रामक XVFC/2023-24/P/16 को 20000 रुपया फिर दिनाक 15/03/24 को वाउचर क्रमांक XVFC/2023-24/P/18 को 41500 रुपया आहरण किया गया है। जिसमे तीनो आहरण राशि को जोड़ने पर 91500 रुपया हो रहा है युवा संकल्प संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता लोमश पटेल का कहना है की सरपंच पति और सचिव की मिलीभगत से ग्राउंड लेबल में बिना काम किए 91500 रुपया का 15 वित से डीएससी पेमेंट के माध्यम से निकाला गया है
Raigarh News : जिसको सामाजिक कार्यकर्ता लोमश पटेल ने लिखित में शिकायत करके जनपत सीईओ पुसौर को मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने की मांग की है और ईससे पहले भी मोटर पंप के मरमत के नाम से और स्टेस्नरी समान और रोड मरम्मत के नाम से लाखो रुपया निकल कर पंचायत का पैसा गबन कर अपने पद का दुर्पयोग किया जा रहा है तथा सरपंच पति द्वारा पंचायत के दर्री पारारोड में लगे पत्थर को बेचकर पैसा को पंचायत के मूलभूत खाते में जमा न करके अपने निंजी घरेलू कामों उपयोग कर रहा है तथा उस पैसे से रोज मुर्गा दारू चखना करके डाबा में उड़ा रहा है और जनता पानी बिजली की समस्या से त्रस्त है महिलाए दूर दूर पानी के लिए भटक रहे है और पानी व्यवस्था के नाम से लाखो रुपया फर्जी बिल बना कर दुकानदार से साठगाड़ कर 15 वा वित के राशि का दुर्पयोग किया जा रहा है।