
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*रेलवे बिलासपुर एवं बालाजी भिलाई बनी विजेता*
बेमेतरा=स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित ड्यूस बॉल ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का 21वा वर्ष जिसमें आज का पहला मैच रेलवे बिलासपुर एवं आरके भिलाई के मध्य खेला गया जिसमें RKC भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें आरके भिलाई की ओर से सत्य विकास ने सर्वाधिक 38 रन अर्पित 20 रन दिग्विजय 15 रन का योगदान दिया और 10 विकेट खोकर टीम 110 रन ही बना पाई बिलासपुर की ओर से अतुल और राज चौधरी तीन-तीन विकेट एवं और मोहित और योगेश ने दो-दो विकेट लिए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे बिलासपुर 13.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 111 रन का लक्ष्य हासिल किया इसमें इरफान ने नाबाद 17 गेंद पर 32 रन का योगदान दिया रोहित ध्रुव 22 रन एवं पवन ने 15 रन का योगदान दिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच इरफान रहे ! दूसरा मैच आरएसके बिलासपुर एवं बालाजी भिलाई के मध्य खेला गया आरएसके बिलासपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने के लिए उतरी आरएसके बिलासपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बना पाई परिवेश ने 52 रोहित ने 18 और अभिजीत ने 13 रनों का योगदान दिया बालाजी भिलाई की ओर से रोहन ने चार बिन्नी दो एवं जितेश ने 3 विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी भिलाई की टीम 9 विकेट खोकर 19.4 गेंद में प्राप्त कर लिया जिसमें यश ठाकुर ने सर्वाधिक 51 एवं यशांक ने 17 रनों का योगदान दिया आरएसके बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी में इम्तियाज ने चार शुभम ने दो एवं धनंजय ओम वैष्णव अभिजीत अल्तमह ने क्रमश 1-1 विकेट लिया
कल का पहला मैच व्हीडीसीए नागपुर एवं बालाजी भिलाई के मध्य खेला जाएगा दूसरा मैच सिटी स्पोर्ट्स सोसाइटी एवं नायडू अकैडमी भिलाई के मध्य खेला जाएगा
आज के स्कोरर सुमन गोस्वामी महेंद्र ऑनलाइन स्कोरर याशिफ एवं आज के स्कोरर मनोज शर्मा नवीन ताम्रकार एवं सचिन क्षत्रिय रहे।।




