
रेलवे में निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्लीः रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इन बंपर भर्तियां निकली है। यहां 1000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। सबसे खास बात ये है कि इन पदों पर भर्ती बिना परीक्षा के की जाएगी। दरअसल ये भर्ती अप्रेंटिस पदों के लिए है।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये चयनित अभ्यर्थियों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगा और इस दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा। जिन ट्रेड में भर्तियां निकली हैं, उनमें वेल्डर, टर्नर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्राम असिस्टेंट, हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर, मशीनिस्ट शामिल हैं।
अभ्यर्थी के पास होनी चाहिए ये योग्यता
रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के कुल पदों की संख्या 1033 है। योग्य अभ्यर्थी 24 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो आवेदक 55 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होने चाहिए और उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
2. वेबसाइट के होमपेज पर करियर वाले सेक्शन में जाएं और इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
3. आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के बाद अच्छी तरह पढ़ लें और इसमें दिए गए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
4. सभी जरूरी डिटेल के साथ स्टेप बाइ स्टेप करके फॉर्म को कंप्लीट करें और सबमिट कर दें।
5. आवेदन फॉर्म जमा करने का बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।