
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक रेलवे स्टेशन पर कुलियों के लिए बनाए गए रेस्टरूम को नमाज पढ़ने की जगह बनाए जाने पर बवाल मचा हुआ है। हिंदूवादी कार्यकर्ता ‘क्रांतिवीरा संगोल्ली रायणना रेलवे स्टेशन’ के भीतर पब्लिक प्रॉपर्टी को मस्जिद में तब्दील किए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। एक वीडियो सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि किस तरह कुलियों के रेस्टरूम को नमाज पढ़ने की जगह बना दी गई है। ये जगह KSR रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर है।
बीते दिनों एक सोशल मीडिया यूजर ने इसका वीडियो साझा करते हुए रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव और इंडियन रेलवे से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जगह पर हर धर्म के कुलियों के लिए रेस्टरूम बनाया गया था। मगर 10 साल पहले इस जगह को मस्जिद (नमाज पढ़ने की जगह) में तब्दील कर दिया गया। इसके बाद दूसरे धर्म के लोगों का यहाँ आना बंद कर दिया गया। अब इस जगह को मस्जिद-ए-नूरानी कहा जाता है।
इस मस्जिद की वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जनजागृति वैदिक के कार्यकर्ता, दक्षिण पश्चिमी रेलवे अधिकारियों का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान वे सोमवार को मस्जिद भी पहुंचे थे। तमाम हिंदू संगठनों की माँग है कि ये अवैध मस्जिद बंद होनी चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया यूज़र्स भी पूछ रहे हैं कि आखिर रेलवे प्रशासन इतनी लापरवाही कैसे कर सकता है।












