रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से जारी भर्ती में आवेदन की अंतिम दिनांक बढ़ा दी गई है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम दिनांक 23 मई 2021 तय की गई थी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अब तक इन पदों पर अप्लाई नहीं कर पाए वह आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली 1 नेशनल लेवल की कंपनी है। वही सरकारी नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार मौका है। इस भर्ती के तहत कुल 1074 पद भरे जाएंगे। इसमें अप्लाई करने से पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर ले।
महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 24 अप्रैल 2021 आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 23 जुलाई 2021
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। नई शेड्यूल के अनुसार, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सितंबर या अक्टूबर माह में कराई जा सकती है। अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर एग्जाम पैटर्न और डॉक्यूमेंटेशन की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।