
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने खुद को आग लगा ली. बताया गया कि महिला के पति के मोबाइल पर किसी अन्य महिला का कॉल आता था, जिससे वह भड़क गई और आज सुबह खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. वहीं महिला को आग से बचाने की कोशिश में उसका पति भी झुलस गया. फिलहाल दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिली है की महिला का शरीर 70 प्रतिशत तक झुलस गया गई, हालत नाजुक है. घटना मानिकपुर चौकीक्षेत्र का है.
अज्ञात नम्बर से कॉल आने पर हुआ विवाद
दरअसल, जिले के डिपरापारा में सूरजभान नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी पूजा के साथ रहता है, जो कारपेंटर का काम करता है. उसने लगभग 4 साल पहले रामनगर निवासी 32 वर्षीय पूजा से लव मैरिज की थी. दोनों की यह दूसरी शादी है, पहली शादी से दोनों के एक-एक बच्चे भी हैं. सूरजभान के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आता है. पहली बार तो वो रॉन्ग नंबर था, कट गया. लेकिन इसके बाद भी महिला कॉल करती है लेकिन बात करने से पहले ही काट देती है. सोमवार को भी इसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से कॉल आया. लेकिन पूजा ने देखा तो विवाद शुरू हो गया.
सूरजभान का कहना है कि पूजा का आरोप है कि उसका किसी अन्य महिला से अफेयर है. ऐसी बात सामने आने पर उसने संदेह दूर करने के लिए रात को मोबाइल घर में ही छोड़ दिया और चला गया. देर रात को घर लौटा तब तक तो सब ठीक ठाक था. लेकिन अगले दिन यानी मंगलवार को सूरजभान काम पर निकला तो थोड़ी देर में उसकी पत्नी पूजा ने उसके पास कॉल कर फिर झगड़ा शुरू कर दिया. सूरजभान के बताया कि पूजा ने उसे घर आने के लिए कहा. उसकी बात मानकर जब वह घर पहुंचा तो पूजा घर के अंदर थी और अपने ऊपर केरोसिन डालकर दरवाजा बंद कर रखा था, और दोनों बच्चों को मायके भेज दिया था.
महिला ने खुद को आग लगा ली
सूरजभान ने पूजा को ये सब करने से मना किया. नहीं मानने पर दरवाजा तोड़ दिया, और जैसे ही अंदर गया तो पूजा ने खुद को आग लगा ली. यह देख सूरजभान ने उसे बचाने का प्रयास किया. और किसी तरह से आग बुझाकर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां जांच के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पूजा की हालत गंभीर है, और वह 70 प्रतिशत झुलस चुकी है.
पत्नी को बचाने में पति के दोनों हाथ झुलसे
वहीं पूजा को बचाने के दौरान उसका पति सूरजभान के दोनों हाथ भी झुलस गए है. आग लगने का मामला सामने आने पर अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दिया गया. जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल तो सूरजभान ने पत्नी पूजा को किसी भी तरह से प्रताड़ित करने से इनकार किया है. मानिकपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी, कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष महिला का बयान दर्ज किया गया. महिला ने किसी भी तरह से प्रताड़ित करने की बात से इनकार किया है. अगर इलाज के दौरान कुछ हो जाता है, तो मर्ग कायम किया जाएगा, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.