
रायगढ़ : रॉयल नेशनल स्कूल मे 20 दिसबर 2022 से दो दिवसीय तक खेल वार्षिकोत्सव हर्षोल्लाश के साथ संपन्न हुआ, जिसमे विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया छात्र एवं छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कई छात्राओं ने ने हमेशा की तरह अवल दर्जा प्राप्त किए





विघालय प्रबधक द्रारा कुर्सी दौड़ बाल बैलेंस, मेढक दौड़ 50 मीटर, 100 मीटर, चम्मच दौड़, रस्सी कुद, खो-खो, कबड्डी, बेडमिंटन स्लोसायकिल दौड़, चाकलेट दौड़, स्टेप- बाल, फैंसी ड्रेस, प्रतिस्पर्धा आयोजन किया।
जिसमे शाला परिवार का कार्य की काफी सराहनिय था । तथा पालको का पूर्ण सहयोग भी प्राप्त हुआ । समस्त कार्यक्रम प्राचार्य अभिजीत चक्रवर्ती और लक्ष्मी चक्रवती के मार्ग दर्शन से शिक्षको के सहयोग से कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।



