आज कोरोना (Corona) के समय में कम से कम एक टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance Plan) होना बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन, कई लोग भारी भरकम प्रीमियम के डर से टर्म इंश्योरेंस कराने से बचते हैं। अगर आप भी उन में हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको मोदी सरकार की खास स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojna) के बारे में बता रहे हैं। ये इंश्योरेंस प्लान कम पैसे टर्म इंश्योरेंस कराने का एक अच्छा विकल्प है।
क्या है PMJJBY स्कीम?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक टर्म प्लान है, जिसमें निवेश के बाद यदि व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को दो लाख रुपये मिलते हैं। कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है।
PMJJBY स्कीम की 7 खासियतें
1. इस योजना की खास बात है कि इसके तहत टर्म प्लान खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है।
2. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है।
3. इस पॉलिसी की मेच्योरिटी उम्र 55 साल है। इस टर्म को हर साल अश्योर्ड कराना होता है। इसके तहत कुल बीमा की रकम 2 लाख रुपये है। इस योजना का लाभ लेने वाले शख्स की यदि मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलता है।
4. इस टर्म प्लान का सालाना प्रीमियम 330 रुपये है। यह रकम बैंक अकाउंट से ECS के जरिए ली जाती है। किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर या आप घर बैठे अपने बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से इस स्कीम के तहत पॉलिसी ले सकते हैं।
5. आप इस स्कीम के पोर्टल पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। इस पॉलिसी प्रीमियम सालाना मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट (Auto Debit) किया जाता है।
6. ध्यान देने योग्य है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को किसी भी दिन खरीदा गया हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल के 31 मई तक ही होगा।
7. इसके बाद हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियम की रकम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है।
क्या होता है टर्म प्लान
किसी भी टर्म प्लान का मतलब जोखिम से सुरक्षा होता है। टर्म प्लान के तहत जब पॉलिसीधारक (Policyholder) की मौत हो जाती है तब बीमा कंपनी इंश्योरेंस (Insured Amount) की रकम का भुगतान करती है। ध्यान देने वाली बात है कि यदि पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पूरा होने के बाद भी ठीक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है।
Read Next
5 days ago
निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म स्क्रीन
6 days ago
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग =राजीव सिंघल
1 week ago
सुहागिन महिलाओं के लिए कितना जरूरी है हरियाली तीज एवं पूजा पर विशेष लेख
1 week ago
एआईओसीडी ने अवैध ई फार्मेसी के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई की मांग
2 weeks ago
कामिका एकादशी क्या है एवं इसका महत्व
3 weeks ago
हे भोले, हिम्मत मत छीनना, बाकी जो दोगे, वो स्वीकार है
3 weeks ago
अफ्रीका के मालाबों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म स्क्रीन
3 weeks ago
जो तुम्हारे साथ सिर्फ अच्छे समय में हो,वह दोस्त नहीं – दर्शक होता है
3 weeks ago
भक्ति समर्पण और सेवा का प्रतीक= कावड़ यात्रा क्या है
5th July 2025
अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा: रामबन के नचलाना में चार बसें टकराईं, 36 श्रद्धालु घायल
Back to top button