
रायगढ़ : रोटरी क्लब रायगढ़ के द्वारा कल दिनांक होटल रेड क्वीन में जिले का सबसे बड़ा डांडिया का आयोजन किया जा रहा है बाहर से तीन से चार सेलिब्रिटी को बुलाया गया है जिसमें सबसे खास तारक मेहता (दिलीप जोशी ) जो तारक मेहता के उल्टा चश्मा का मुख्य किरदार निभाने वाले है इनके आलावा चिकि मिकी जो की कमेडी के बेताजबादशाह कपिल शर्मा शो के कमीडियन और रायगढ़ कोड़ा तराई की बेटी दीपिका साव जो की सिगर और मशहूर बैड का आना होटल रेड क्वीन में हो रहा है जिसको देखने के लिए शहर होटल रेड क्वीन में लोगो का भीड़ काफी रहेगा वही रोटरी क्लब के सदस्यों ने बताया कि हम लोगो के द्रारा एक हजार लोग पहुँचने की उमीद कर रहे है जिसको लेकर रोटरी क्लब के सदस्यों के द्रारा कई दिनों से तैयारी की जा रही है उसे क्षेत्र में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है लेकिन रोटरी क्लब के सदस्यों ने इसका भी उपाय ढूंढते हुए कई जगह को पार्किंग के लिए छिनाकित किया है सुरक्षा की दृष्टि से भी रायगढ़ रोटरी क्लब ने अपने हिसाब से काफी चौक चौबंद व्यवस्था बनाया हुआ है यूं कहे तो रोटरी क्लब का कल होने वाले भव्य आयोजन को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है शहर में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा रहा है जिला प्रशासन की तरफ से आयोजन का समय सीमा निर्धारित किया गया है जो की 6:00 बजे से रात 10:00 तक ही किया जा सकता है और रोटरी क्लब रायगढ़ के द्वारा जिला प्रशासन के तय समय सीमा पर ही किया जा रहा है