
रोटरी रायगढ़ रॉयल द्वारा गांधी जयंती के दिन होगा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन
रोटरी रॉयल के सभी सदस्य गांधी जयंती के दिन करेंगे सपरिवार रक्तदान
रोटरी रॉयल ने लोगों से भी की रक्तदान करने विनम्र अपील
रायगढ़ – रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल द्वारा 2 अक्टूर को ओपी जिन्दल फोर्टिस हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित की गयी है। उक्त रक्तदान शिविर में रोटरी रॉयल के सभी पदाधिकारी व सदस्य सपरिवार रक्तदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर समाज में संदेश देगें कि आज भी हमारे समाज में लोगों की जीवन रक्षा और परोपकार की प्रासंगिकता उतनी ही है, जितनी कल थी। रोटरी रॉयल के अध्यक्ष हितेश सुनालिया, सचिव संदीप अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरमैन आशीष महमिया और कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल (कम्युनिकेशन) ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि कोरोना काल में प्लाज्मा थेरेपी हो या कोई अन्य बिमारी जिसमें रक्त की आवश्यकता होती है, तब मरीज के परिजनों द्वारा रक्त खोजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर हमारा प्रयास है कि लोगों के परेशानी कम करने में, हम अपना योगदान दें। रोटरी रॉयल के पदाधिकारियों व सदस्यों का मानना है कि हमरी आवश्यकताओं की पूर्ति समाज से ही होती है। इसलिए समाज के प्रति हमारा भी नैतिक जिम्मेदारी बनता है कि हम समाज के लिए अपना योगदान दें। इसी तारत्मय में यह रक्तदान शिविर 2 अक्टूर को आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि रोटरी रॉयल एक स्वस्थ और नैतिक समाज के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने नगर सहित जिले वासियों से भी अपील करते हुए कहा है कि लोगों से हमारा करबद्ध अनुरोध है कि, उक्त रक्तदान शिविर में लोग, रक्तदान करें और लोगों के जीवन बचाने में हमारी सहयोग करें।