
दुलेन्द्र पटेल आप की आवाज
तमनार=केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के रोडोपाली में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर जनपद तमनार के नवनिर्वाचित समस्त सरपंच, जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य,मंडी अध्यक्ष वरिष्ठगणो का शॉल मेमोंट से पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया के मुख्य आतिथ्य में सम्मानित किया गया। भारतरत्न डॉ अम्बेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर अतिथियो का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
*सत्यानन्द राठिया जी ने भारतरत्न डॉ अम्बेडकर जी जयंती की शुभकामनाएं देते कहाकि हमारा परम् सौभाग्य है कि रोडोपाली में नवनिर्वाचित सैकड़ो जनप्रतिनिधियों की सम्मान समारोह डॉ अम्बेडकर जी का 134 वीं जयंती पर किया जा रहा है। डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके योगदान और संविधान निर्माण में उनकी भूमिकाओ को बताए। डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन संपूर्ण देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और संविधान निर्माण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है। सतीशचंद बेहरा ने बाबा साहब की जीवनी को बताते कहाकि संविधान निर्माता को कांग्रेस कार्यकाल में बहुत प्रताड़ित होना पड़ा। भारतरत्न उन्हें भाजपा कार्यकाल में प्राप्त हुआ। भाजपा सरकार द्वारा आदिवासी दलितों पिछड़ो सहित सभी वर्गों के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है।