
रोमांचक मुकाबले में बालाजी भिलाई एवं सिटी स्पोर्ट्स सोसाइटी बेमेतरा की हुई जीत
दिनेश दुबे
आप की आवाज
* रोमांचक मुकाबले में बालाजी भिलाई एवं सिटी sports सोसाइटी बेमेतरा की हुई जीत*
बेमेतरा= सिटी स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित 21 वा वर्ष का कल तीसरा दिन जिसमें जिसमें पहला मैच vtca नागपुर एवं बालाजी एकेडमी भिलाई के विरुद्ध हुआ। जिसमें नागपुर के बल्लेबाज अपूर्व दिवेदी की ओर से शानदार 109 रन की पारी एवं वीरेंद्र की ओर से तीन विकेट देखने को मिली । जिसको बालाजी भिलाई ने 19.1 over मैं चेक कर लिया। जिसमें जीत के हीरो वैभव साहू जिन्होंने चेस करते हुए शानदार 36 बालों में 68 रन की पारी खेली।
*दूसरा मैच नायडू एकेडमी भिलाई एवं सिटी sports बेमेतरा के विरुद्ध हुआ जिसमें नायडू एकेडमी भिलाई पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाएं जिसमें नायडू एकेडमी की ओर से वी वैभव ने बनाए 32 बालों पर सर 47 रन की पारी खेली। जिसको सिटी sports सोसाइटी बेमेतरा ने 19.1 मैं जीत हासिल की। जिसमें बेमेतरा की ओर से संगीत सोनी ने 28 बालों पर 45 रन की शानदार पारी खेली। एवं जीत के हीरो रहे साहिल शेख जिन्होंने चार over 20 रन देकर चार विकेट लिया उनको मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
एवं आज के एंपायर मोहम्मद सलीम एवं शैलेश शुक्ला। एवं आज के ऑफलाइन स्कॉलर गौतम यादव एवं ऑनलाइन स्कोर यासिफ खान रहे। साथी आज के कॉमेंटेटर मनोज शर्मा सुमन गोस्वामी राजा तिवारी
नवीन ताम्रकार एवं दाऊजी रहे।
